नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में कोहराम मचा हुआ है. इस महामारी से अब तक भारत में 536 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं इसकी चपेट में आने से अब तक 10 लोगों की जाने भी जा चुकी है. देश में इस महामारी को लेकर बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) मंगलवार की रात देश की जनता को संबोधित करते हुए एक बड़ा फैसले लेते हुए आज रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की. प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश के लॉकडाउन करने को लेकर उनके पास और कोई रास्ता ही बचा हुआ नहीं था. इसलिए देश की जनता के हित में यह फैसला लेना पड़ा. इसलिए देश की जनता के हित में यह फैसला लेना पड़ा. वहीं इस दौरान चालू रहने वाली आवश्यक सेवाएं और बंद रहने वाले सेवाओं को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है.
देश में कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही स्कूल कॉलेज, सिनेमाघर, शापिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, डांस बार, आदि चीजें 31 मार्च तक बंद हैं. वहीं देश को 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा किये जाने के बाद अगले 21 दिनों तक क्या-क्या सेवाएं जारी रहेंगी इसको लेकर एक गृह मंत्रालय की तरफ के निर्देश जारी किया गया है. जो इस दौरान चालू रहेंगी ताकि लोगों को इस दौरान किसी भी तरह की अफवाहों का सामना ना करना पड़े. यह भी पढ़े: Coronavirus: पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन के दौरान आपको जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी, कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का किया ऐलान
ये सेवाएं रहेंगी जारी:
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार राशन सप्लाई करने वाली दुकान, दूध, फल, सब्जी, चिकन, पशु का चारा, फायर ब्रिगेड, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, बिजली आपूर्ति सेवा, पानी सप्लाई करने वाले सरकारी कार्यालय, बैंक, बीमा कार्यालय, ए.टी.एम., मेडिकल स्टोर, इंटरनेट सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पेट्रोल पम्प आदि सेवाएं जारी रहेंगी. ताकि लोगों को इस दौरान रोजमर्रा की चीजें को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
ये सारी चीजे रहेंगी बंद:
लॉकडाउन के दौरान देश में आपात स्थिति को छोड़कर सार्वजनिक और निजी वाहन बंद रहेंगे. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षिक / प्रशिक्षण संस्थान, होटल, जिम, स्विमिंग पूल, सोशल-गैदरिंग आदि प्रमुख चीजें बंद रहेंगी. ताकि लोग एक साथ एक जगह जमा ना हो सके.
यहां देखें पूरी लिस्ट:
Ministry of Home Affairs guidelines for the 21-day lockdown, list of essential services that will remain open. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/hwRgWEM88z
— ANI (@ANI) March 24, 2020
वहीं पीएम मोदी देश को लॉकडाउन करने को लेकर चीन का हवाला देते हुए कहा कि चीन में संक्रमण का पता लगने के बाद पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन और दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे. यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, ईरान जैसे देशों में जब संक्रमण फैलना शुरू हुआ तो हालात बेकाबू हो गए.
ऐसे में उन देशों से सीख लेते हुए उन्हें लॉकडाउन करने को लेकर उन्हें फैसला लेना पड़ा. इसलिए चाहे प्रधानमंत्री हो या कोई और हो. हमें घरों में रहना है. हमें उन डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पैथोलाजिस्ट के बारे में सोचना है जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं. (इनपुट भाषा)