कोरोना वायरस: तमिलनाडु में संक्रमण के 102 नए मामले आए सामने, राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 411 हुई
स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश (Photo Credits-ANI Twitter)

चेन्नई.कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) को लेकर राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसी बीच तमिलनाडु में कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं. राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश (Tamil Nadu Health Secretary Beela Rajesh) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में आज 102 कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है. उनमें से 100 लोगों ने राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. सूबे में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 411 हो गई है. इनमें से 364 लोग ने दिल्ली के जमात कार्यक्रम में  शामिल हुए थे.

वही इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि अब तक जांच के लिए भेजे गए 3,684 नमूनों में से 411 में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि 2,789 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 110 मामले थे और गुरूवार को 75 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें से एक को छोड़कर सभी पीड़ित लोग दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह भी पढ़े-तबलीगी जमात में शामिल होने का मामला, 14 राज्यों में दो दिन में पाए गए 647 कोरोना पॉजिटिव केस

ANI का ट्वीट-

वही देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 2301 हो गई है. इनमें 157 लोग ठीक हो गए हैं. जबकि 57 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. दुनियाभर में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.