Vande Bharat Mission: वंदे भारत मिशन से हुई 5 लाख 80 हजार भारतीयों की वतन वापसी
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बताया कि वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत अब तक विदेशों से 5 लाख 80 हजार यात्रियों को विशेष उड़ानों के जरिए वापस लाया गया है. कोरोना (Coronavirus) संकट के चलते विदेशों में फंसे भारतीय को देश वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया. 5.03 लाख फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के जरिए स्वदेश लाया गया: केंद्र

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Srivastava) ने बताया कि 8 जुलाई 2020 तक कुल 6 लाख 61 हजार 352 लोगों ने स्वदेश में आगमन के लिए विदेश में हमारे मिशनों के साथ संपर्क किया है. वंदे भारत मिशन के तहत कुल रजिस्टर्ड लोगों में से 5 लाख 80 हजार से अधिक वापस देश आ गए हैं. श्रीवास्तव ने कहा, "वंदे भारत मिशन का चौथा चरण चल रहा है. इस चरण के तहत 637 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें पहले ही निर्धारित की जा चुकी हैं और ये उड़ानें भारत में 29 हवाईअड्डों से जुड़ी होगी."

भारत सरकार द्वारा 7 मई 2020 को शुरु किया गया वंदे भारत मिशन अपने नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के अबतक के सबसे बडे अभियानों में से एक है. इस अभियान के तहत, नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारतीयों की वतन वापसी के लिए  विदेश मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर रहा है.

एयर इंडिया अपनी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ मिलकर विदेशों में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने के पहले चरण के तहत अमेरिका, ब्रिटेन,बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, कुवैत, फिलीपीन्स, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया सहित 12 देशों के लिए कुल 64 उड़ानों (एयर इंडिया द्वारा 42 और एआई एक्सप्रेस द्वारा 24) का संचालन किया गया है.  पीएम मोदी के दौरे के बाद चीनी सेना गलवान घाटी से पीछे हटने के लिए हुई मजबूर, जानिए कब-कब क्या हुआ

गौरतलब है कि विदेश में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश लाने के लिए कुछ उड़ानों का परिचालन होता रहा है. कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यात्री हवाई सेवाओं को 25 मार्च को निलंबित कर दिया गया था, हालांकि घरेलू हवाई सेवाओं को 25 मई से चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया गया है.