नई दिल्ली: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए भारत सरकार हर संभव कदम उठा रही है. पीएम मोदी जहां देश के लोगों से अपील की है कि वे रविवार के दिन सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे से अपने घरों से ना निकलकर जनता कर्फ्यू का खुद पालन करें और दूसरों को भी पालन करने को कहे. इस बीच देश की ट्रेन में लोगों की भीड़ को कम करने को लेकर भारतीय रेलवे की ऐलान किया गया है कि जनता कर्फ्यू के दिन पैसेंजर ट्रेन की जो सेवाएं बंद रहने वाली थी. उसके साथ ही रविवार सुबह के 4 बजे से रात 10 बजे तक मेल एक्सप्रेस की सेवाएं भी बंद रहेंगी.
न्यू एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया कि 22 मार्च सुबह चार बजे से और रविवार रात बजे तक देश की सभी ट्रेन सेवाएं जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) को लेकर बंद रहेंगी. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: जनता कर्फ्यू से पहले PM मोदी ने देश की जनता से की अपील, कहा- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं
22 मार्च रात 10 बजे तक बंद रहेगी सभी ट्रेन सेवाएं:
All over Indian railways, no train will start from its originating station between 0400 hrs (4 am) – 2200 hrs (10 pm) on 22-03-2020 (Sunday) in view of proposed 'janata curfew': JP Mishra, Chief Public Relation Officer, East Coast Railway #Coronavirus (1/3)
— ANI (@ANI) March 21, 2020
जनता कर्फ्यू को लेकर जहां देश की ट्रेने लोगों की भीड़-भाड़ को कम करने को लेकर आज नहीं चलाई जाएंगी. वहीं मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकला ट्रेन 22 मार्च से आम लोगो के लिए आज से बंद का दी गई है. जो आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें केवल यात्रा करने की अनुमति होगी और सफ़र करने के दौरान उन्हें अपने आई कार्ड चेक करवाने पड़ेंगे.