Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया भर में तबाही मचा रहा है. भारत में भी रोजाना कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई (Fight Against Coronavirus) किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, लिहाजा इसकी रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. केंद्र सरकार सहित सभी राज्य सरकारें जनता से लगातार घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं, बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दिल्ली के वसंत कुंज में एक शख्स के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शिकायत दर्ज कराई गई है और यह शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने की है.
दिल्ली के वसंत कुंज के एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शिकायत की है कि उनके पिता कोरोना वायरस लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पिता हर दिन घर से बाहर कदम रखते हैं, बेटे की शिकायत पर पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: पीएम मोदी ने कहा- 5 अप्रैल को रात 9 बजे देशवासी मोमबत्ती, दीया या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और कोरोना के अंधकार को मिटाएं
देखें ट्वीट-
A 30-year-old man from Vasant Kunj has complained that his father is not following #CoronavirusLockdown orders. The complainant said that his father steps out of the house every day. FIR registered: Delhi Police pic.twitter.com/Uu9VgeJhO3
— ANI (@ANI) April 3, 2020
जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन है. पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने की अपील के बाद भी कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस संकट को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे एक बार फिर देशवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.