देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, कोरोना (Coronavirus) वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वह अभूतपूर्व है. शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने का पूरा प्रयास किया है. पीएम मोदी ने कहा, आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना, जिससे ये साबित हुआ कि देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकता है.
पीएम मोदी ने कहा, ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है. पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है. इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए.
5 अप्रैल को रात 9 बजे देश दिखाए एकजुटता-
I request all of of you to switch off all the lights of your house on 5th April at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, 'diya', or mobile's flashlight, to mark our fight against #coronavirus: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/7B6FoKFqRJ
— ANI (@ANI) April 3, 2020
पीएम मोदी ने कहा,5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा.
पीएम मोदी ने कहा, Social Distancing की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. Social Distancing को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है. कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.
देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर चुकी है. गुरुवार शाम को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए आकड़ें के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2069 हो गई है. इसमें से 1860 मरीज सक्रिय हैं, वहीं 53 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 155 लोग ठीक हो चुके हैं.
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बैठक की. इस दौरान कोरोनावायरस (COVID-19) से जुड़ी तमाम मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाए पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की है.