Coronavirus Lockdown: 3 मई के बाद भी जारी रह सकती हैं पाबंदियां, दिल्ली समेत 5 और राज्य चाहते हैं लॉकडाउन का विस्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार अभी तक धीमी नहीं हुई है. ऐसे में कई राज्य लॉकडाउन को 3 मई के बाद भी जारी रखना चाहते हैं. कोरोना पर बनी दिल्‍ली सरकार की कमिटी ने कहा था कि राष्‍ट्रीय राजधानी में 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा. इसके बाद, शनिवार को पांच और राज्‍यों ने कहा कि वे अपने यहां हॉटस्‍पॉट्स में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं.

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब ने शनिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का समर्थन किया. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई और पुणे के कंटेनमेंट जोन में 18 मई तक लॉकडाउन जारी रह सकता है, यहां राज्य के कुल मामलों के 92 प्रतिशत मरीज हैं. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 1,990 नए मामले आए सामने. 

राजेश टोपे ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में कहा, "सोमवार को पीएम के साथ वीडियो कांफ्रेस में लॉकडाउन का विस्तार करने पर एक चर्चा की जाएगी. यदि आवश्यक हुआ, तो हम 3 मई के बाद 15 और दिनों के लिए लॉकडाउन का विस्तार करेंगे. अगर यह पूरे मुंबई और पुणे के लिए नहीं हुआ तो केवल कंटेनमेंट जोन के लिए हो सकता है." वहीं पश्चिम बंगाल में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यव्यापी लॉकडाउन के स्थान पर कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ा सकती हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं. क्योंकि राज्य में पिछले 40 दिनों में COVID-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं ओडिशा सरकार का भी मानना है कि लॉकडाउन को पूरी तरह से उठा पाना संभव नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास ने कहा, "स्थिति की समीक्षा 1 मई को की जानी चाहिए. इसमें छूट को चरणबद्ध तरीके से दिया जाना चाहिए और प्रभावित क्षेत्रों में बचाव उपायों को जारी रखना चाहिए."

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चाहते हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने साफ कर दिया है कि इंदौर, भोपाल, उज्‍जैन और खरगोन में 3 मई के बाद लॉकडाउन हटने की संभावना कम है. सरकार जबलपुर में भी लॉकडाउन बढ़ा सकती है क्‍योंकि वहां पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. छह अन्य राज्यों - गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ने कहा कि वे केंद्र के निर्देशों का पालन करेंगे.

राजस्‍थान सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि ग्राउंड सिचुएशन के आधार पर राज्‍यों को लॉकडाउन पर फैसला करने की छूट दी जाए. असम, केरल और बिहार इस बारे में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंस के बाद कोई फैसला लेना चाहते हैं.