Coronavirus in India: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 1,990 नए मामले आए सामने
कोरोना से जंग (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 26 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना के कुल मामले 26,496 सामने आए हैं. जिनमें से 19,868 सक्रिय हैं और 824 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना महामारी से अब तक देश में 5803 ठीक हो चुके हैं. 1 मरीज माइग्रेट हो चुका है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.

देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. शनिवार को यहां पर कोरोना के 811 नए केस आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7628 हो गई है जबकि 22 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 323 हो गई है. यह भी पढ़ें- COVID-19: कोरोना वायरस महामारी से विश्वभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, 93 हजार 320 नए मामले आए सामने.

24 घंटे में सबसे अधिक 1,990 मामले-

बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां शनिवार को यहां 111 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2625 हो गया. पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है वहीं 12 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर अब तक कुल 869 ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 54 हो गई है.

अमेरिका में एक दिन में 2,494 लोगों की मौत-

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर सबसे अधिक अमेरिका में दिख रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 2,494 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात साढ़े आठ बजे दिए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53,511 हो गई और संक्रमितों की संख्या 9,36,293 पर पहुंच गई.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना की वजह से 2,02,368 मौतें हो चुकी हैं. जबकि पूरे विश्व में कुल 28,87,894 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. सिर्फ अमेरिका में अब तक 9,33,933 कोरोना पॉजिटिल केस मिले हैं. जबकि स्पेन में 2,23,759, इटली में 1,95,351, फ्रांस में 1,59,957, जर्मनी में 1,56,418 और ब्रिटेन में 1,49, 559 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.