COVID-19: कोरोना वायरस महामारी से विश्वभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत,  93 हजार 320 नए मामले आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

इनके मुताबिक 193 देशों में कोविड-19 के 2,864,070 से अधिक मामले सामने आए. इनमें से अब तक कम से कम 7,72,900 मरीज ठीक हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) से मिली जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारी से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जो तालिका बनी है वह संभवत: संक्रमण के वास्तविक मामलों का महज एक हिस्सा है. शुक्रवार शाम से दुनियाभर में संक्रमण के कारण 6,813 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 (Covid-19) के 93,320 नए मामले सामने आए.

इसमें अमेरिका में 2,710 लोगों की मौत, ब्रिटेन में 813 लोगों की मौत और इटली में 415 लोगों की मौत हुई. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका है, जहां 53,070 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 9,24.865 मामले आए. इटली में 26,384 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 1,95,351 मामले आए. स्पेन में 22,902 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 2,23,759 मामले आए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 1,990 नए मामले आए सामने

चीन ने (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर) अब तक 4,632 लोगों की मौत और संक्रमण के 82,816 मामलों की घोषणा की है, शुक्रवार से यहां केवल 12 नए मामले आए. यूरोप में कुल 122,171 लोगों की मौत हुई और 1,360,314 मामले सामने आए, अमेरिका तथा कनाडा में 55,586 मौत और 9,69,896 मामले, एशिया में 7,854 मौत और 195,102 मामले, लातिन अमेरिका तथा कैरिबिया में 7,434 मौत और 1,50,162 मामले, पश्चिम एशिया में 6,225 मौत और 1,50,625 मामले, अफ्रीका में 1,361 मौत और 29,981 मामले तथा ओशिनिया में संक्रमण से 105 लोगों की मौत तथा कोविड-19 के 7,991 मामले सामने आए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)