चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 361 को पार कर गई है. करीब 17 हजार केस की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इस वायरस की चपेट में आने से केरल (Kerala) तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निर्देश पर कोरोना वायरस को अपने प्रदेश में राजकीय आपदा घोषित ( State Disaster) किया है. केरल में अब तक कुल 104 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है. देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले आए हैं. तीनों चीन से केरल लौटे लोगों में हैं. केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने सोमवार को बताया कि केरल के कासरगोड में जांच के बाद कोरोनोवायरस के तीसरे सकारात्मक मामले की पुष्टि हुई है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि वर्तमान में इसके लिए कोई मेडिसिन नहीं है. हमारे पास चीन में पढ़ने वाले हमारे छात्रों की अच्छी संख्या है. हम विश्व स्वास्थ्य संगठनों और आईसीएमआर द्वारा सुझाए गए दिशानिर्देशों के आधार पर आगे बढ़े. हम इस स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस समय 1,925 लोग होम ऑब्जर्वेशन में हैं और अन्य 25 विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में हैं.
Kerala: #CoronaVirus has been declared as a state disaster, on directions of Chief Minister Pinarayi Vijayan. pic.twitter.com/04rOXTsAzd
— ANI (@ANI) February 3, 2020
चीन में कोरोना वायरस का कहर
चीन में कोरोनावायरस ने जमकर कहर बरपाया है. आलम ऐसा है कि वुहान शहर में सन्नाटा पसर गया है. वहीं इससे चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, जबकि 17,205 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से 2,829 नई मामलों की पुष्टि होने और 57 लोगों की मौत की सूचना मिली है.