नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते दिन-प्रतिदिन नए मामलों को देखते हुए राज्य की पुलिस ने लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है. बता दें कि इस अबूझ महामारी की वजह से अबतक इटली में 13 हजार और स्पेन में नौ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर तकरीबन दो हजार हो गए हैं, जबकि विश्व में तकरीबन 9.5 लाख लोग इसके संक्रमण से पीड़ित हैं.
देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर गुरुवार यानि आज 1,965 हो गई है. वहीं इस महामारी की वजह से अबतक 50 लोगों की जान जा चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 151 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए आकंड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए, जिनमें से चार महाराष्ट्र, तीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश तथा पंजाब से एक-एक मामला आया.
जम्मू और कश्मीर की पुलिस ने सभी जिलों में बूढ़े, बीमार और जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी की। #Coronaviruslockdown pic.twitter.com/EIW5VjVeDF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 9 बजे देश के साथ साझा करेंगे वीडियो संदेश
नए आकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में है. जी हां महाराष्ट्र में इस महामारी से अबतक 13 लोगों की जान चुकी है. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में 6, मध्य प्रदेश में 6, पंजाब में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 3, पश्चिम बंगाल में 3, दिल्ली में 2, जम्मू कश्मीर में 2, उत्तर प्रदेश में 2 और केरल में 2 मौतें हुई हैं, जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक-एक मौत होने की खबर है.