Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 7302 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
कोरोना टीका (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 6 अप्रैल : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 7302 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,76,348 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 7302 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 1702, दुर्ग से 1169, राजनांदगांव से 893, बालोद से 169, बेमेतरा से 335, कबीरधाम से 104, धमतरी से 154, बलौदाबाजार से 162, महासमुंद से 338, गरियाबंद से 150, बिलासपुर से 467, रायगढ़ से 157, कोरबा से 285, जांजगीर चांपा से 161, मुंगेली से 51, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 52, सरगुजा से 190, कोरिया से 77, सूरजपुर से 164, बलरामपुर से 20, जशपुर से 171, बस्तर से 103, कोंडागांव से 23, दंतेवाड़ा से 27, सुकमा से सात, कांकेर से 165, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से दो तथा अन्य राज्य से एक मामला है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,76,348 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,27,689 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 44,296 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में संक्रमण से 4363 लोगों की मौत हुई है.