Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 394 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 6817 हुई, अब तक 301 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

Coronavirus In Maharashtra: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश में जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दूसरे चरण का आज 11वां दिन है, बावजूद इसके देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन कोरोना संकट का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. यहां कोरोना से मचा हाहाकार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Public Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 394 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत की खबर है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए कोरोना संक्रमण के 394 नए मामलों के बाद महाराष्ट्र में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 6817 हो गई है, जबकि अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 301 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में 24 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 775 की मौत

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन राज्य बन गया है. बात करें देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की तो यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24,506 हो गया है, जबकि देश में मरने वालों की तादात 775 तक पहुंच गई है. वहीं विश्व में कोरोना महामारी की चपेट में अब तक 26, 26,321 लोग आ चुके हैं और दुनिया भर में करीब 1,81,938 मौतें हो चुकी हैं.