Coronavirus in India: देश में 24 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 775 की मौत
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: PTI)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 24,506 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1429 नए केस सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई.

इस बीच आज से देश भर में सभी दुकानें खुल जाएंगी. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात लॉकडाउन -2 में रियायत का आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई, लेकिन मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को अभी इंतजार करना होगा. इस दौरान सभी को मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) का सही तरीके से पालन करना पड़ेगा. गृह मंत्रालय द्वारा दी गई छूट हॉटस्पॉट्स-कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं होगी. गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि देश में आज से व्यापार की गति में तेजी आएगी.

24 घंटों में COVID-19 के 1429 नए केस,  57 की मौत-

गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से देशभर में सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे और सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपने फैसले में थोड़ा बदलाव कर लिया है. अब जरूरी चीजों के साथ ही गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी गई है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 104,222 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में 6,086 का और इजाफा हो गया है. दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. यहां अब तक 923,812 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 52,097 लोग मारे जा चुके हैं.

मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 25,969 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 192,994 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, बेल्जियम जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.