Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 909 नए केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- देश में 20 फीसदी मरीज गंभीर
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 909 केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से पूरे देश में अब तक 273 लोगों की मौत हुई है. अब तक 716 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Agarwal) ने यह जानकारी दी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डॉ मनोज मुहरेकर ने बताया कि आज तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं, पिछले 5 दिनों में 15,747 प्रति दिन टेस्ट किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ ने कहा, 29 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 979 थी जो कि अब बढ़कर 8356 हो गई है. इसमें से लगभग 20 फीसदी मामलों में ही क्रिटिकल ट्रीटमेंट देने की जरूरत है. यानी आईसीयू वेंटीलेटर जैसी जरूरत है. लव अग्रवाल ने कहा कि इसमें से लगभग 1076 मामलों को मान सकते हैं कि उनको ऑक्सीजन वेंटिलेटर और आईसीयू जैसी चीजों की जरूरत होगी.

20 फीसदी मामले गंभीर-

9 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे. आज जब हमें 1,671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 COVID-19 समर्पित अस्पतालों में 1 लाख 5 हजार बेड हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह जानकारी इसलिए दी जा रही है ताकि आईसीयू वेंटीलेटर और दूसरे मेडिकल इक्विपमेंट्स को लेकर कोई पैनिक न हो. केसेस बढ़ने के साथ कोविड अस्पतालों और बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है, चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो.