तुमसर, महाराष्ट्र: गोंदिया जिले के तुमसर तिरोडा रेलवे ट्रैक पर एक बाघिन ट्रैक पार कर रही थी, इसी दौरान ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में वो आ गई. जिसके कारण वो काफी घायल हो गई. ये घटना 15 नवंबर की बताई जा रही है. इस हादसे में बाघिन की पूंछ कट गई और उसके पैरों में गंभीर चोटें आई है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की ट्रैक पर बाघिन बैठी हुई है और वो उठ नहीं पा रही है. इस वीडियो पर रेलवे ने संज्ञान लेते हुए इस वीडियो को अधिकारियों तक पहुंचाया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @vijaypTOI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: हाथियों का झुंड जंगल में पार कर रहा था सड़क, अचानक सामने आ गई तेज रफ्तार ट्रक और फिर…
बाघिन को ट्रेन ने मारी टक्कर
Bhandara tiger injured on Tumsar-Tirodi railway track under SECR Nagpur Division. No mitigation steps by the railways in forest areas.@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @GMSECR @MahaForest @ntca_india @moefcc @byadavbjp @uddhavthackeray @RahulGandhi @RPF_INDIA pic.twitter.com/mYbqixV3kB
— Vijay Pinjarkar (@vijaypTOI) November 15, 2024
बता दें की ये कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें रेलवे ट्रैक पर जंगली जानवरों का एक्सीडेंट ट्रेन से हुआ है. आएं दिन रेलवे की चपेट में आने से बाघ और हाथियों की मौत हो जाती है. कई जगहों पर घने जंगल होने की वजह से लोको पायलट को भी सुचना दी गई है की वे ऐसी जगहों से ट्रेन धीमे चलाएं. पिछले दिनों एक हाथी ट्रेन की चपेट में आया था और उससे पहले एक हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार करते समय उसे लोको पायलट ने देख लिया था. जिसके कारण कई हाथियों की जान बच गई थी.