Elephants Viral Video: वाहन चलाते समय छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए लोगों को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. लापरवाही से गाड़ी चलाना न सिर्फ गाड़ी चलाने वाले के लिए घातक साबित हो सकता है, बल्कि इससे वन्यजीवों को भी खतरा होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड (Herd of Elephants) जंगल में सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा है, तभी अचानक से उनके सामने एक तेज रफ्तार ट्रक आ जाता है, फिर हाथियों (Elephants) का झुंड जो करता है, उसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
इस वीडियो को वन सेवा अधिकारी प्रवीण कासवान ने @ParveenKaswan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वीडियो में जानवरों को पहचानें. वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है. याद रखें जंगल में रास्ते का पहला अधिकार जानवरों का है. @सेजअर्थ... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 94k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: ट्रेन की टक्कर से घायल हुए नन्हे हाथी का अस्पताल में हुआ इलाज, ठीक होते ही तालाब में मस्ती करते दिखे गजराज
जंगल में सड़क पार करता हाथियों का झुंड
Identify animals in the video !!
Video is said from Jharkhand. Remember animals have first right of way in the jungle. @SageEarth pic.twitter.com/1gfnYJIzVq
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) June 13, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड जंगल में सड़क पार कर रहा है, तभी अचानक से एक तेज रफ्तार ट्रक उनके बीच आ जाता है. ट्रक ड्राइवर के इस हरकत से गुस्सा होकर हाथियों का झुंड अपनी प्रतिक्रिया देता है. हाथियों का यह झुंड आत्मरक्षा के लिए ट्रक पर चढ़ने लगता है. इस वीडियो को देख लोगों में भी आक्रोश भी फैल गया है और लोगों ने ड्राइवर के इस कृत्य की निंदा की है.