राहुल गांधी हेलीपैड पर करते रहे क्लीयरेंस का इंतजार.. कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

नई दिल्ली: झारखंड में चल रहे चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर करीब 45 मिनट तक रोका गया, जिसके कारण उनकी चुनावी सभाओं का शेड्यूल प्रभावित हुआ. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को प्राथमिकता देने के लिए किया गया. दरअसल राहुल गांधी की सभा झारखंड के गोड्डा में थी, जिसके बाद उन्हें बेरमो के लिए रवाना होना था. लेकिन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. कांग्रेस ने इसे एक "सुनियोजित साजिश" करार दिया.

अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो नफरत नहीं फैलाते; राहुल गांधी.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री यहां हैं, राहुल गांधी को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई. हम प्रोटोकॉल समझते हैं, लेकिन कांग्रेस ने देश पर 70 साल राज किया है और कभी किसी विपक्षी नेता के साथ ऐसा नहीं हुआ. यह अस्वीकार्य है." कांग्रेस ने इसे एक "सुनियोजित साजिश" करार दिया.

45 मिनट तक राहुल गांधी करते रहे क्लीयरेंस का इंतजार

कांग्रेस ने दावा किया कि यह सब बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा है. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता और उनकी सभाओं में बढ़ती भीड़ से बीजेपी घबरा गई है. वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे महज "सियासी नौटंकी" बताया.

झारखंड के देवघर में PM मोदी का प्लेन हुआ खराब

झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्लेन में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई. मोदी का प्लेन देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. उन्हें लाने के लिए दिल्ली से वायुसेना का दूसरा प्लेन भेजा गया है. प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे, जहां उन्होंने बिरसा मुंडा जयंती समारोह में हिस्सेदारी की थी. जमुई से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान उनके प्लेन में खराबी आ गई. सीनियर पायलट ने प्लेन के टेक ऑप में दिक्कत आने की जानकारी ATC और हेडक्वार्टर को दी, जिसके बाद प्लेन को देवघर रोकने का फैसला लिया गया.