कोरोनो वायरस से निपटने के लिए सिविल अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को तैयार रहने का आदेश
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. मामलें को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और राज्य सरकारे एहतियात बरतते हुए सभी तरह के कदम उठा रही है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने देश के सभी सिविल अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. साथ ही इस महामारी से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की सलाह दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने रविवार को कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए सिविल अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को अलग वार्ड बनाने की सलाह दी है. केंद्र सरकार जानलेवा वायरस के प्रसार को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. Coronavirus: दुनियाभर में कोविड-19 का तांडव जारी, मौत का आंकड़ा 5760 के पार- डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक 93 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 22 मरीज केरल में है, उसके बाद महाराष्ट्र में 19 कोविड-19 संक्रमित मरीज है. जबकि उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में 6, दिल्ली में 7,  लद्दाख में 3, राजस्थान में 2 और जम्मू-कश्मीर में 2 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा तेलंगाना,तमिलनाडु, पंजाब,आंध्र प्रदेश से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.

भारत में कुल पीड़ितों में से 17 विदेशी नागरिक है. अब तक कुल 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि अधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है. सभी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा तक घोषित कर दिया है.

पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में है. भारत समेत दुनिया के कम से कम 137 देश कोरोना वायरस की चपेट में है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 150,000 से अधिक हो गई. कई देशों ने अपने यहां आपातकाल लगाया हुआ है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर विश्व में 5,764 से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं.