कोरोना वायरस से जंग: राजधानी दिल्ली में COVID-19 के 36 पॉजिटिव मामले, 800 लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सतेन्द्र जैन ( फोटो क्रेडिट- ANI)

पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर भी वायरस की चपेट में आ गए हैं. वहीं कोरोना वायरस पर जानकारी देते हुए दिल्ली (Delhi) के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि हमारे मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर जिन्होंने सऊदी अरब से यात्रा कर आई महिला का चेकअप किया था. जो कोरोना अब वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की बेटी और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इसी के साथ उन्होंने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है. दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 36 हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस से डॉक्टर के संक्रमित होने की जानकारी के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा था कि पूर्वी दिल्ली के 12 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए हों वे अपने आपको होम क्वारन्टीन (Home Quarantine) कर लें.

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन:-

गौरतलब हो कि देशभर में पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. जिसमें 593 सक्रिय मामलों सहित, 42 डिस्चार्ज और 13 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई है.