मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. अब तक यह महामारी सबसे ज्यादा किसी भी राज्य में अपना सबसे अपना कहर दिखा रही है तो वह महाराष्ट्र है इसके बाद केरल है. जहां पर सबसे ज्यादा मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं. हालांकि एक के बाद एक सभी राज्यों में इस महामारी को लेकर मामलों में कमी नहीं आ रही है. महाराष्ट्र की बात करे तो इस प्रदेश में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या जहां बढ़कर 10 हो गई है. वहीं अब तक प्रदेश में इसकी संख्या 216 पहुंच गई है. हालंकि भारत सरकार के साथ ही महाराष्ट्र सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन इस प्रदेश के कोरोना के मामले एक के बाद एक बढ़ते ही जा रहे है.
इस बीच इस महामारी से मरने वाले पीड़ितों के अंतिम संस्कार को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC ) की तरफ से एक सर्कुलर जारी हुआ है. जिस सर्कुलर में कहा गया की चाहे किसी भी धर्म का कोई भी हो पर उसेक शव को दफनाया जाएगा ना कि जलाया जाएगा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा, अब तक 10 की गई जान
All bodies of #COVID19 patients should be cremated irrespective of religion. Burial will not be allowed. The funeral should not involve more than 5 people: Praveen Pardeshi, Commissioner of Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/Bafy6DBiJ3
— ANI (@ANI) March 30, 2020
बीएमसी के इस आदेश के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा की बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी से बात करने के बाद बीएमसी ने सर्कुलर को वापस ले लिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा की 'यह आपको ध्यान दिलाने के लिए है कि मैंने बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी से कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके लोगों के दाह संस्कार के लिए उनके द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के बारे में बात की हैं. जिस सर्कुलर को अब वापस ले लिया गया है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का बयान:
This is to bring to your kind attention that I have spoken to @mybmc Commissioner Mr. Praveen Pardeshi regarding the circular issued by him for cremation of those who have lost their lives due to the #CoronaVirus.
The said circular has now been withdrawn.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) March 30, 2020
बता दें कि इस महामारी से अब तक पूरे देश में अब तक 34 लोगों की जाने जा चुकी हैं वहीं 1071 लोग संक्रमित है. जिसमें 99 ठीक भी हुए हैं. देश में हालात ना बिगड़े 21 दिनों के लिए भारत सरकार की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ताकि इस महामारी को दूसरे लोगों में फैलने से रोका जा सके.