Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 किसी बुरे सपने जैसी बीत रही है. मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. यह साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए बेहद खराब बीता है. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ कुल 31 रन बनाए. इस बीच ऐसी खबर आ रही हैं की सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. रिपोर्ट का दावा हैं कि टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कथित तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का 'मन बना लिया' है.

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं रोहित शर्मा:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)