Weather Forecast: कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत, शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: नया साल दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में ठंड और घने कोहरे के साथ दस्तक देगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 1 जनवरी तक घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. यह स्थिति न केवल दृश्यता को प्रभावित करेगी, बल्कि दिन के तापमान को भी सामान्य से नीचे लेकर जाएगा. सोमवार सुबह सफदरजंग क्षेत्र में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था. पालम क्षेत्र में यह तापमान 13 डिग्री तक गिर गया, जो औसत से 7 डिग्री नीचे था.

Weather Forecast: 4 जनवरी से आ रहा ताजा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; इन राज्यों में दिखेगा असर.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है और बताया है कि आने वाले दिनों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ सकती है. IMD ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा, "उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है."

कोल्ड डे का अलर्ट

आईएमडी ने कहा, "31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में और 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राजस्थान में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.

घने कोहरे की चेतावनी

आईएमडी ने अगले दो दिनों तक पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घने कोहरे का भी पूर्वानुमान लगाया है. हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, सहित असम, मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में देर रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

गिरेगा तापमान

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई क्षेत्रों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. डॉ. कुमार ने कहा, "आज से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. हमें उम्मीद है कि उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी."