Mumbai Water Cut: मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में रहने वाले लोगों को आज पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, H वेस्ट वार्ड में बीती रात दो बजे पानी सप्लाई करने वाली एक पाइपलाइन फट गई, जिसके बाद से बीएमसी ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। हालांकि, मरम्मत कार्य के कारण आज कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी, जबकि कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति तो होगी, लेकिन पानी का दबाव कम रहेगा.
इस बीच, बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का इस्तेमाल आवश्यकता के अनुसार ही करें, ताकि जल संकट को बढ़ने से रोका जा सके. यह भी पढ़े: Mumbai-Thane Water Cut: मुंबई, ठाणे और कल्याण में पानी की संकट, मरम्मत के चलते 1 से 5 दिसंबर तक 10 फीसदी की कटौती
बांद्रा में पानी की कटौती:
Major pipe burst reported at SV Road near Lucky Junction. Emergency repair teams are on the way. Water supply to the H-West ward has been temporarily suspended to assess the damage and carry out repairs. Further updates will follow.#MyBMCUpdates
— Ward HW BMC (@mybmcWardHW) December 10, 2024
बांद्रा वेस्ट के कुछ इलाकों में आज नहीं आएगी पानी:
Major pipe burst reported at SV Road near Lucky Junction. Emergency repair teams are on the way. Water supply to the H-West ward has been temporarily suspended to assess the damage and carry out repairs. Further updates will follow.#MyBMCUpdates
— Ward HW BMC (@mybmcWardHW) December 10, 2024
बीएमसी द्वारा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पाइप लाइन बांद्रा पश्चिम में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर लकी होटल के पास पानी की पाइपलाइन फटी. पानी की आपूर्ति करने वाली 2 पाइपों में से 600 मिमी व्यास वाली मुख्य पानी की पाइप मंगलवार देर रात 2 बजे अचानक लीक होने लगी. पानी के रिसाव को रोकने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। नगर निगम की टीम मरमम्त का कम करने में जुटी हैं.
बीते हफ्ते भी बांद्रा में पानी की पाइप लाइन फटी थी:
वहीं इससे पहले बीते हफ्ते मंगलवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में पानी की एक बड़ी पाइपलाइन फट गई थी. जिसे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. पाइपलाइन फटने से मध्य और दक्षिण मुंबई में पानी किल्लत बढ़ गई थी. क्योंकि इन इलाकों में चल रही समस्या के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हुई.