Mumbai-Thane Water Cut: मुंबई और मुंबई से सटे ठाणे और भिवंडी में रहने वाले लोगों को 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच पानी की किल्लत हो सकती है. 2024 तक मुंबई शहर, उपनगरों और ठाणे और भिवंडी के कुछ हिस्सों में जल आपूर्ति में 10% कटौती की घोषणा की है. यह निर्णय
मुंबई और मुंबई से सटे ठाणे और भिवंडी में रहने वाले लोगों को 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच पानी की किल्लत हो सकती है.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने के अनुसार, यह गड़बड़ी 30 नवंबर को यानी आज पता चला. जिसे ठीक करने को लेकर मरमम्त का काम 1 दिसंबर से शुरू होगा, जो 2 दिसंबर तक चलेगा मरम्मत के चलते इन तीनों शहरों में जल आपूर्ति में अस्थायी कमी होगी. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Water Cut: नेरुल में पाइपलाइन लीकेज के कारण आज नवी मुंबई में नहीं आएगा पानी, स्टोर पानी को सावधानी से इस्तेमाल करने की अपील
मुंबई, ठाणे, कल्याण में 10 फीसदी की पानी की कटौती:
🛠️बृहन्मुंबई महानगरपालिकेतर्फे पाणी पुरवठा करणाऱ्या पिसे येथील न्यूमॅटिक गेट सिस्टिममध्ये आज बिघाड झाला आहे. हे तांत्रिक दुरुस्तीचे काम ०१ डिसेंबर २०२४ ते दिनांक ०२ डिसेंबर २०२४ रोजी हाती घेण्यात येणार आहे. या तातडीच्या दुरुस्ती कामामुळे बृहन्मुंबई महानगरपालिकेतर्फे मुंबई शहर -…
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) November 30, 2024
बीएमसी ने नागरिकों से की खास अपील:
तीनों शहरों में होने वाली पानी की कटौती को लेकर बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे बृहन्मुंबई महानगर पालिका प्रशासन के साथ सहयोग करें और इस अवधि के दौरान पानी की खपत को अपनी जरूरत के हिसाब से नियंत्रित करें.