देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को Covid 19 से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया. मौत का ताजा मामला भी महाराष्ट्र (Maharashtra) से है. अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 10वीं मौत हो चुकी है. मुंबई (Mumbai) में 80 वर्षीय एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को ही महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस के चलते एक मौत हुई. यहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. व्यक्ति डायबिटीज का मरीज भी था. इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे है.
महाराष्ट्र में सोमवार को 12 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 215 तक पहुंच गई. नए मामलों में पुणे में पांच, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और कोल्हापुर-नाशिक में एक-एक नए मामले शामिल हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 के मामले मुंबई में 88, पुणे में 42, सांगली में 25, ठाणे में 23, नागपुर में 16, अहमदनगर में 5, यवतमाल में 4, सतारा और कोल्हापुर में 2 और नासिक में एक-एक हैं. यह भी पढ़ें- Deaths Due to Lockdown in India: देश में लॉकडाउन के कारण अब तक 25 से अधिक की मौत, अधिकतर प्रवासी मजदूर हुए शिकार- रिपोर्ट्स.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 10 की मौत-
Maharashtra: An 80-year-old person who tested positive for #Coronavirus passed away today at a private hospital in Mumbai. Total number of positive cases is 216 in the state, of which 39 people have been discharged. 10 people have died due to #COVID19 till now in Maharashtra.
— ANI (@ANI) March 30, 2020
हालत की गंभीरता को समझते हुए राज्य की सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी शुरू कर दी है. सूबे में 17,151 व्यक्ति 'होम क्वारंटीन' और 960 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' में हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारत में मोदी सरकार राज्य सरकारों के साथ इस महामारी से निपटने में लगी है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 हो गई है. जिसमें 942 सक्रिय मामले, 99 डिस्चार्ज हुए. कोरोना वायरस से अबतक देश में 30 लोगों की मौत हुई. राज्यवार डेटा पर नजर डालें तो संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और केरल सबसे आगे हैं.