कोरोना संकट के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक बंद की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की टिकट बुकिंग
कोरोना का कहर भारत में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. देश में 14 अप्रैल तक प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. लॉकडाउन के कारण देश में 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक फ्लाइट, ट्रेन,मेट्रो, बस सहित तमाम ट्रैवलिंग के साधन बंद है. इसके साथ ही लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि 14 मार्च के बाद आखिर क्या होगा. इसी बीच एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते है कि एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग की अवधि को 16 दिनों के लिए बढ़ाया है.
नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) का कहर भारत में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. देश में 14 अप्रैल तक प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. लॉकडाउन (Coronavirus lockdown) के कारण देश में 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक फ्लाइट, ट्रेन,मेट्रो, बस सहित तमाम ट्रैवलिंग के साधन बंद है. इसके साथ ही लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि 14 मार्च के बाद आखिर क्या होगा. इसी बीच एयर इंडिया (Air India) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते है कि एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग की अवधि को 16 दिनों के लिए बढ़ाया है.
बता दें कि एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि 30 अप्रैल तक के लिए सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग बंद हो गई है. साथ ही हम 14 अप्रैल के बाद के केंद्र सरकार के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से देश में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,547 हुई, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 478 केस आए सामने, अब तक 62 लोगों की मौत
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 2,547 हो गई है, जिनमें से 2,322 एक्टिव मामले हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. जबकि 162 लोग ठीक हो चुके हैं. सबसे चौकानेवाली बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 478 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं.