कोरोना से जंग: देश में COVID-19 से संक्रमित 8888 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट हुआ 25.37%
भारत में कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits- IANS)

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं. देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा है. ताकि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके. अगर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट पर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35,043 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में भारत में 1,993 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामले 35,043 हो गई ह. उन्होंन कहा कि इसमें से 25,007 मामले सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 564 मामले ठीक हो चुके हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या देशभर में 8,888 हो चुकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 25.37% हो चुका है.

अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो बिहार में 6 और लोग COVID19 से संक्रमित पाए गए, अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 432 हो गई है. वहीं कर्नाटक में 30 अप्रैल को शाम 5 बजे से लेकर आज दोपहर के 12बजे तक 11 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है,अब कुल मामलों की संख्या 576 हो गई. इसमें 22 मौतें और 235 डिस्चार्ज शामिल हैं. वहीं ओडिशा के बोलंगीर में आज दो नए COVID19 मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 145 हो गई है.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. जहां के ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए और 27 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कुल 10,498 मामले सामने आए हैं और 459 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में मृत्यु दर 4.37% है. वहीं राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम 3मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें और सहयोग करें. नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा. इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे.

दूसरी तरफ चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 56 हो गई थी. इनमें से 17 लोगों को डिस्चार्ज किया है। छत्तीसगढ़ में यह संख्या 40 पहुंची है लेकिन यहां 36 लोगों को इस डिस्चार्ज किया जा चुका है. दिल्ली में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 3515 लोग इस वायरस से ग्रसित बताए गए हैं. 1094 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अकेले दिल्ली में 59 लोग यह मौत हुई है.