नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1 हजार 8 सौ 86 हो गई है. इसके अलावा देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 37 हजार 9 सौ 16 है. बता दें कि इस महामारी से अबतक 56 हजार 3 सौ 42 लोग संक्रमित हो चूके हैं, लेकिन देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 16 हजार 5 सौ 40 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.
देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हजार 9 सौ 74 है. इसके अलावा राज्य में 6 सौ 94 लोगों की मौत हो चूकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 3 हजार 3 सौ एक लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चूके हैं.
यह भी पढ़ें- चीन में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन बंदरों पर प्रभावी, अब इंसानों पर टेस्टिंग की तैयारी
महाराष्ट्र के अलावा इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की सर्वाधिक संख्या गुजरात में है. गुजरात में 7 हजार 12 लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 5 हजार 9 सौ 80, तमिलनाडु में 5 हजार 4 सौ 9, राजस्थान में 3 हजार 4 सौ 27, मध्यप्रदेश में 3 हजार 2 सौ 52, उत्तर प्रदेश में 3 हजार 71, आंध्र प्रदेश में 1 हजार 8 सौ 47, पंजाब में 1 हजार 6 सौ 44, पश्चिम बंगाल में 1 हजार 5 सौ 48, तेलंगाना में 1 हजार 1 सौ 23 संक्रमित सक्रिय मरीजों की सर्वाधिक संख्या है.
3,390 new #COVID19 positive cases and 103 deaths reported in last 24 hours in India. https://t.co/61FOJN0jPL
— ANI (@ANI) May 8, 2020
वहीं बात करें पूरी दुनिया के बारे में तो इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 38 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. जबकि 13 लाख 2 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हजार के पार है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2448 लोगों की मौत हुई है.