नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार यानि आज कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के 1 हजार 75 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 30 हजार 6 सौ 6 हो गई है. इसमें से 1 लाख 14 हजार 8 सौ 75 लोग ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके हैं. वहीं 3 हजार 8 सौ 27 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में रविवार यानि आज 5 हजार 32 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 12 हजार 5 सौ 1 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के अनुसार अब तक राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 9 लाख 46 हजार 7 सौ 77 टेस्ट किए गए हैं.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic In India) के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम तो यह है कि रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Positives) की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है.
5032 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 12,501 Rapid antigen tests conducted today. A total of 9,46,777 tests done so far: Government of Delhi https://t.co/6L5LR6aozq
— ANI (@ANI) July 26, 2020
रविवार यानि आज भी देश में कोरोना संक्रमितों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 7 सौ से ज्यादा लोगों ने पिछले 24 घंटों में दम तोड़ा है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,000 के पार
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 48,661 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 705 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़े जारी होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,85,522 हो गई है, जिनमें 4,67,882 केस अब भी एक्टिव हैं और अब तक 32,063 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि इलाज के जरिए अब तक 8,85,577 मरीज ठीक हो चुके हैं.