Night Curfew in Rajasthan: कोरोना के नए वायरस को लेकर राजस्थान सरकार सतर्क, 31 दिसंबर की रात कई जिलों में नाइट कर्फ्यू घोषित
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

जयपुर: कोरोना के ब्रिटेन में नए वायरस पाए जाने के बाद महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. महाराष्ट्र में जहां नाइट कर्फ्यू लग चुका है. वहीं कर्नाटक में आज यानी गुरुवार से लगेगा. वहीं अन्य राज्यों में भी लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार चल रहा है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) से खबर है कि कोरोना के नए वायरस को देखते हुए राज्य में नए साल पर 31 दिसंबर की रात नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है. ताकि उस दिन नए साल के जश्न में लोगों की भीड़ ना जमा हो पाए.

राज्य सरकार द्वारा नए साल पर नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा को लेकर सरकार की तरफ से बुधवार को एक आदेश जारी हुआ. आदेश में राज्य के 12 जिलों में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. यह कर्फ्यू  राज्य के प्रमुख जिलों में जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर,भीलवाड़ा, नागौर, पाली, बीकानेर, टोंक, सीकर के साथ ही  श्रीगंगानगर में लागू किया गया है. इन शहरों के साथ ही इनके तहत आने वाली नगर पालिका क्षेत्रों में नये साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. यह भी पढ़े:  Night Curfew in Maharashtra: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से महाराष्ट्र में दहशत, महानगरपालिका क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू 

सरकार के इस आदेश के बार होटल मालिकों को बड़ा नुकसान होने वाला हैं. क्योंकि कोरोना वायरस के वजह के चलते देश में अलगे लॉक डाउन की वजह से अब तक  राज्य के प्रमुख होटल पहले से ही बंद थे. होटल कारोबारियों को लगा था कि नए साल पर उन्हें कुछ आमदनी हो जायेगी. क्योंकि जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर व बीकानेर में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से नया साल मनाने के लिए पर्यटक आते हैं. जो इस बार भी नए साल को लेकर होटलों की बुकिंग हो गई थी. लेकिन उनके बुकिंग अब रद्द करना पड़ेगा. क्योंकि अधिकांश पर्यटक नया साल मनाने के लिए ही यहां आने वाले थे. लेकिन उनके बुकिंग अब रद्द करना पड़ेगा.