कोरोना वायरस ने भारत में तकरीबन 12 हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चूका है. कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसारता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है. इसी कड़ी में चीन (China) से भारत को कोविड-19 की पहली टेस्टिंग किट 7 दिनों के भीतर मिल जाएगा. चीन में भारतीय राजदूत (Ambassador of India) विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 6,50,000 टेस्टिंग किट की पहली खेप गुरुवार को गुआंगज़ौ एयरपोर्ट (Guangzhou Airport) से निकल चुकी है. जो इसी सप्ताह में भारत में पहुंच जाएगा.
चीन द्वारा भेजी गई इस पहली खेप में एंटीबॉडी और RNA एक्सट्रेशन किट भी शामिल है. इसके साथ चीन से भारत को 20 से 30 लाख टेस्टिंग किट भी मिलने की संभावना है. भारत कोरोना वायरस को पूर्ण रूप से समाप्त करने का मन बना चूका है. यही कारण है चीन के अलावा भारत अन्य कई देशों के संपर्क में हैं. जहां से भारत टेस्टिंग किट मंगवाने की चर्चा कर चूका है. चीन से मिलने वाली पहली खेप में किट का इस्तेमाल भारत के उन जगहों पर किया जाएगा जहां पर कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर देखा जा रहा है.
ANI का ट्वीट:-
A total of 650,000 kits, including Rapid Antibody Tests and RNA Extraction Kits have been despatched early today from Guangzhou Airport to India: Vikram Misri, Ambassador of India to China (file pic) #Coronavirus pic.twitter.com/JVq6QUatFL
— ANI (@ANI) April 16, 2020
गौरतबल हो कि बीजिंग में नियुक्त भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने मंगलवार को कहा था कि भारत ने चीन से 1.5 करोड़ पीपीई, 30 लाख जांच किट खरीदने के आर्डर दिये हैं. बता दें कि देश में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है.
साथ ही कोरोना की चपेट में आने से अब तक 414 लोगों की जान चली गई है. मौजूदा समय में देश में कोरोना के 10,477 एक्टिव मामले हैं. जबकि 1489 ऐसे लोग हैं जिन्हे इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.