कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, 4,280 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार पहुंची, अब तक 14 सौ से ज्यादा की मौत
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

चेन्नई: महाराष्ट्र के बाद कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) सबसे ज्यादा परेशान हैं, राज्य सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाए जाने के बाद भी राज्य में कोरोना के मामले थमने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य सरकार की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. तमिलनाडु से ही खबर है कि शनिवार को 4,280 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 65 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 1,07,001 के पहुंच गया है. वहीं इस महामारी सेतमिलनाडु में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,450 पहुंच गई हैं. वहीं कोरोना के एक्टिव 44,956 मामले हैं.

कोरोना महामारी को लेकर तमिलनाडु जहां दूसरे स्थान पर हैं. वहीं महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख 93 से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. जबकि 8,376 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली कोरोना के मामलों को लेकर तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 94,695 मामले पाए जा चुके हैं. 65,624 एक्टिव मामले हैं. जबकि 2,923 लोगों की जान जा चुकी हैं. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, एक दिन में सबसे अधिक 2532 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या 60 हजार पहुंचने के करीब

वहीं पूरे देश में अब तक कोरोना के 6,48,315 मामले पर कर चुके है.  3,94,227 लोग ठीक हुए हैं. तो 18,655 लोगों की जान गई. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.1 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 524,000 से अधिक हो गई हैं.