कोरोना का कहर जारी, देश में COVID-19 से अब तक 11903 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या 3,54,065 हुई
कोरोना का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डाले तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं कोरोना वायरस ने अब तक 11903 लोगों की जिंदगियों को निगल चुका है. वहीं देश के भीतर कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस की संख्या 155227 है और कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 186934 लोग ठीक हो चुके हैं. अगर पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट पर नजर डालें तो देश के भीतर कोरोना वायरस के कुल 10,974 केस सामने आए हैं. जबकि COVID-19 के कारण 2003 लोगों की जान गई हैं. कोरोना वायरस धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब पूरे भारत में अपना असर दिखाने लगा है. देश के अन्य राज्यों पर अगर नजर डालें तो इस प्रकार हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना का असर सबसे ज्यादा है. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 113445 हो गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1802 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं अब तक राज्य में 57851 लोग कोरोना से ठीक हो हुए हैं. इसी के साथ माहाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50044 है. महाराष्ट्र के बाद नंबर दिल्ली का आता है.

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में 1859 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने वाले लोगों की की कुल संख्या 44,688 हो गई है. अभी तक इनमें से 16,500 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में इस समय कुल 25 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना रोगी हैं.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं तमिलनाडु में 1,515 नए COVID-19 मामले सामने आए और 49 मौतें हुईं. अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,019 है और मरने वालों का आंकड़ा 528 पर है. इसके अलावा बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 6,736 तक पहुंच गई. इस बीच कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई. राहत की बात है कि अब तक 4,571 मरीज ठीक हो चुके हैं.

जबकि जम्मू और कश्मीर में 78 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 16 जम्मू डिवीजन से और 62 कश्मीर डिवीजन से हैं, 2454 सक्रिय मामलों और 63 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 5298 हो गई है. वहीं केरल में 79 लोगों को मंगलवार के दिन COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 1366 है.