राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को जो ताजा आंकड़ा सामने आया है. उसके मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7178 नए COVID-19 मामले सामने आए. इसमें से 6121 ठीक हो चुके हैं. जबकि एक दिन में कोरोना वायरस के कारण राज्य में 64 मौतें हुई हैं. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 4,23,831 हो गई है. जिनमें 3,77,276 रिकवर और 6833 मौतें शामिल हैं. दिल्ली में कुल एक्टिव केस 39,722 हैं. एक तरफ जहां पर दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगा है, जो कि राजधानी के लोगों के लिए दोहरी मार के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को COVID-19 के 6,715 नए मामले सामने आए थे, 5,289 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 66 मौतें हुईं थी. जबकि बुधवार को बुधवार को एक ही दिन में 6,725 मामले देखने को मिले थे. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकार किया है कि संक्रमण की यह तीसरी लहर है, जो राष्ट्रीय राजधानी को प्रभावित कर रही है. जहां अक्टूबर के पहले सप्ताह में कुल लोगों के किए गए परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की औसत दर जहां 5.3 प्रतिशत पर थी, वह अब 12.8 प्रतिशत पर है. Coronavirus: CM केजरीवाल ने कहा- मास्क लगाने का प्रचार प्रसार किसी आंदोलन की तरह करने की जरूरत.
ANI का ट्वीट:-
15,666 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 43,194 Rapid antigen tests conducted today. 49,91,587 tests done so far: Government of Delhi #COVID19 https://t.co/knepZHyXBI
— ANI (@ANI) November 6, 2020
गौरतलब ही कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड में वृद्धि के साथ चिकित्सा बुनियादी ढांचे में बदलाव किया जाएगा. सरकार ने दिल्ली भर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, जैसे बाजार आदि जगहों पर परीक्षण बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. मोबाइल परीक्षण वैन को दिल्ली में बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किया जाएगा. इन स्थानों पर लोगों द्वारा परीक्षण का नि: शुल्क लाभ उठाया जा सकता है. (आईएएनएस इनपुट)