पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कांग्रेस से कहा, मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था पर बेनकाब करें
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने अपने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) को बेनकाब करें. पूर्व वित्तमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से कहा, "आज जब संसद शुरू हो, तब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विपक्ष के तौर पर अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को बेनकाब करे."उन्होंने आगे कहा, "अर्थव्यवस्था का कौन-सा पहलू सही काम कर रहा है? कोई भी नहीं. "

ज्ञात हो कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कथित संलिप्तता के कारण चिदंबरम न्यायिक हिरासत में हैं, जिससे वे संसद के 250वें सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे. यह भी पढ़े: संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, इन अहम विधेयकों को पास करवाने की तैयारी में मोदी सरकार

हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह राज्यसभा में अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेंगे.