अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत
अमित शाह- राहुल गांधी (फाइल फोटो )

गांधीनगर: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ गुजरात कोर्ट में दायर एक मानहानि मामले (Defamation case) में सुनवाई चल रही थी. मामले की सुनवाई को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी कोर्ट पहुंचे थे. जहां पर कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान अदालत से उन्हें जमानत मिल गई. जो अब इस मामले की सुनवाई 7 दिसंबर को होने वाली हैं. दरअसल राहुल गांधी एक चुनाव रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित शाह (Amit Shah) को हत्या का आरोपी बताया था. राहुल के इस आरोप के बाद उनके खिलाफ बीजेपी की तरफ से कानूनी कार्रवाई करने के लिए अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

राहुल गांधी मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान अमित शाह पर कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें हत्या का आरोपी बताया था. राहुल के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने का उनका जमकर विरोध किया. जिसके बाद बीजेपी के पार्षद कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट ने उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था. ब्रह्मभट्ट का कहना था कि 2015 में सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में शाह को बरी कर दिया गया, लेकिन राहुल ने शाह पर उन्होंने आरोप लगाया. इसलिए कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. यह भी पढ़े: राहुल गांधी इस महीने खूब काटेंगे अदालतों के चक्कर, सुनवाई के लिए तीन शहरों के 5 अलग-अलग कोर्टो में होंगे पेश

राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें कोर्ट में हाजिर होने को लेकर कहा गया था. जब वे कोर्ट में हाजिर नही हुए तो अदालत की तरफ से उनके खिलाफ समन भी जारी हुआ था. जिसके बाद वे मई महीने में कोर्ट में पेश हुए थे. वहीं राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात में ही अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक से जुड़ा एक मानहानि का मामला दर्ज है. इस मामले में राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना है. यह मामला नोटबंदी से जुड़ा हुआ है.