नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उसकी आर्थिक नीतियों के बारे में सवाल किया. प्रियंका ने ट्वीट किया, "महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। दैनिक जीवन मे इस्तेमाल होने वाले सामान खरीदने में ही आम लोगों को कठिनाई हो रही है."उन्होंने कहा, "भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं."
भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ महीनों में सकल घरेलू उत्पाद के अनुमानों में पांच प्रतिशत की गिरावट और बेरोजगारी बढ़ने की रिपोर्ट के साथ एक विशेष मंदी देखी गई है. वहीं प्याज की बढ़ती कीमतों ने सरकार की चिंता को और बढ़ा दिया है. यह भी पढ़े: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी
महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है।रोज के इस्तेमाल का सामान लेने में ही आम लोगों की जेबों पर कैंची चल रही है। भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है.
लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं।https://t.co/8Q4aleClWH
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 13, 2019
बता दें कि जहां अर्थव्यवस्था में मंदी देखी जा रही हैं. वहीं पिछले दो हफ्ते से बढ़ती महंगाई से देश की जनता कुछ ज्यादा ही परेशान दिख रही हैं. क्योंकि प्याज के कीमत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई की बात करें तो 100 रुपये प्रति किलो से लेकर 150 के ऊपर बिक रहा है.