नई दिल्ली: राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार (Modi Govt) को उनके नीतियों को लेकर कदम- कदम पर घेरने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की तरफ से एक बार फिर बीजेपी की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की गई है. कांग्रेस की तरफ से मोदी सरकार को घेरते हुए शनिवार को एक ट्वीट किया गया हैं. जिसमें लिखा गया कि बेरोजगारी से पीड़ित ये युवा आत्महत्या नहीं कर रहे, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की व्यवस्था इनकी मौत की जिम्मेदार है. निजीकरण जैसी विनाशक नीतियों ने युवाओं को मौत की दहलीज पर पहुंचा दिया है.
वहीं इसके पहले आज ही राहुल गांधी ने बीजेपी के यूट्यूब पर डिस्लाइक्स बढ़ने को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा. राहुल गांधी ने लिखा है कि वो Dislike, Comment बंद कर सकते हैं, लेकिन आपकी आवाज़ नहीं. हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे. दरअसल पीएम मोदी मन की बात के वीडियो को डिस्लाइक करने के पीछे युवाओं का नीट और जेईई परीक्षा रद्द ना करना एक कारण माना गया. मन की बात के वीडियो के बाद बीजेपी, पीएम मोदी और पीएमओ के कई यूट्यूब वीडियो पर इसी तरह लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स का ट्रेंड देखने को मिला. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मजदूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है
बेरोजगारी से पीड़ित ये युवा आत्महत्या नहीं कर रहे, बल्कि भाजपाई व्यवस्था इनकी मौत की जिम्मेदार है।
निजीकरण जैसी विनाशक नीतियों ने युवाओं को मौत की दहलीज पर पहुंचा दिया है।https://t.co/cxtVXs6PtZ
— Congress (@INCIndia) September 5, 2020
बता दें कि कांग्रेस के साथ ही राहुल गांधी देश में बढ़ते कोरोना महामारी को नहीं रोक पाने पाने और बेरोजगारी समेत आदि मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि ये और बात कि सरकार राहुल गांधी के साथ ही विपक्ष ली बातों को नहीं सुन रहा हैं.