Maharashtra Weather Update: बादल के हटते ही महाराष्ट्र में बढ़ी ठंड, नागपुर में पारा गिरकर 16 डिग्री पर पहुंचा
Credit-(X)

Maharashtra Weather Update: सोमवार को आसमान साफ ​​होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. नागपुर में 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है. सोमवार सुबह नागपुर में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ेगा.

पिछले एक सप्ताह से फेंगल चक्रवात के कारण पूरे विदर्भ के मौसम में बदलाव आया था. आसमान में बादल छाये रहने के कारण विदर्भ के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई थी, जबकि मौसम में इस बदलाव से ठंड लगभग गायब ही हो गई थी.नवंबर में अच्छी ठंड थी.मुंबई, पुणे, नासिक समेत विदर्भ और मराठवाड़ा में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ये भी पढ़े:Mumbai Weather: मुंबई में भी ठंड का असर, 16.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा

उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. पुणे और मुंबई में भी तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई. उत्तरी महाराष्ट्र में ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के कारण आग जलाई जा रही है, अलमारियों में से गर्म कपड़े निकाले जा रहे हैं. अगले 10 दिनों में पूरे महाराष्ट्र में कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है.

आसमान से बादल साफ होते ही गायब हुई ठंड लौट आई है. नागपुर में पारा 3.2 डिग्री तक गिर गया है. सोमवार को नागपुर का तापमान 24 घंटे में 3.2 डिग्री गिरकर 16 डिग्री पर आ गया. चक्रवात फेंगल के प्रभाव से आसमान बादलों से ढका हुआ है.इसलिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में 12 डिग्री तक पहुंचने वाला पारा दिसंबर की शुरुआत में 20 डिग्री तक पहुंच गया. अगले दस दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी और मौसम विभाग का अनुमान है कि पारा फिर 12 डिग्री तक जायेगा.