भारतीय तटरक्षक बलों ने दिखाया अदम्य साहस, लहरों के बीच जाकर बचाई जवान की जान, देखें वीडियो
भारतीय तटरक्षक बलों ने युवक की बचाई जान (Photo Credits: ANI)

गोवा: आज गोवा (Goa) के काबो डी राम (Cabo de Rama) बीच पर समुद्र से दो मिल उत्तर में डूब रहे एक सेना जवान को भारतीय तटरक्षक बलों ने जान पर खेलते हुए बचाया. जी हां समुंद्र के बीच फसें जवान को भारतीय तटरक्षक बलों ने जान पर खेलते हुए लहरों के बीच जाकर हेलीकॉप्टर की मदद से रस्सी के सहारे लटकते हुए बचाकर के आए.

बता दें कि काबो डी राम गोवा के खूबसूरत बीचों में सुमार एक अद्भुत बीच हैं, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा कैबो डी राम नाम से भी जाना जाता हैं. कैबो डी राम बीच गोवा के दक्षिण में स्थित एक आकर्षित समुद्र तट हैं. यहां पर अक्सर सैलानी घुमने के लिए आया करते हैं.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास के नाम पर तांत्रिक ने लूटी 120 महिलाओं की इज्जत, वायरल वीडियो ने पहुंचाया जेल

कैबो डी राम बीच से 28 किलोमीटर की दूरी पर मर्गोस ग्रोव्स हैं और बीच से 2 किलोमीटर की दूरी पर कैबो डी राम किला भी हैं. यहा पर ताड के पेड़ों की संख्या बहुत अधिक हैं और पर्यटक पेड़ों की छाया में बैठकर पिकनिक मानते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं.