CNG Price Drop in Mumbai: मुंबई में घटे CNG के दाम, नए रेट लागू, जानें अब कितनी कीमत

मुंबई: मुंबईकरों के लिए राहत की खबर है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG का दाम 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. मंगलवार देर शाम जारी बयान में कंपनी ने कहा कि गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है. यह कटौती 5 मार्च की मध्यरात्रि से लागू हो गई है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को किया बरी.

कंपनी की ओर से कहा गया कि गैस की प्रोडक्शन लागत में कमी आई है. इसी कारण सीएनजी की कीमत में कटौती की गई है. यह कटौती पांच मार्च की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं. गैस की प्रोडक्शन लागत में कमी के चलते ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भी सीएनजी के दाम घट सकते हैं.

महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाने के बाद सीएनजी का दाम 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो सीएनजी के दाम घट गए हैं, लेकिन अभी देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों सीएनजी की कीमत स्थिर हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम है.