नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा महिलाओं से रेप संबधी दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सीएम के बयान की विपक्षी खूब आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस ने खट्टर के बयान को महिला विरोधी बताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने बेटियों का तिरस्कार किया है. अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी सफाई दी है. खट्टर ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, और अब इस पर राजनीति की जा रही है.
अपनी सफाई में सीएम खट्टर ने कहा "मैंने ऐसा नहीं कहा कि सहमति से रेप होते हैं. मैंने यह कहा था कि रेप के मामलों की जांच रिपोर्ट में ऐसी बातें सामने आई हैं.
Maine sehmati nahi kaha, maine between known kaha. Ye meri oer se kahi gayi baat nahi hai yeh investigations se aaya fact hai. Isse samajik taur pe deal karna chahiye, isme raajneeti nahi dekhni chahiye: Haryana CM ML Khattar on his earlier remark on rape cases pic.twitter.com/WYKNzimvLf
— ANI (@ANI) November 18, 2018
सीएम खट्टर ने कहा ''मैंने सहमति नहीं कहा, मैंने जानने वालों के बीच कहा. ये मेरी ओर से कही गयी बात नहीं है, ये इंवेस्टिगेशन से आया हुआ तथ्य है. इसे सामाजिक तौर पर डील करना चाहिए, इसमें राजनीति नहीं देखनी चाहिए.'' यह भी पढ़ें- हरियाणा: सीएम मनोहर खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने लगाया महिला विरोधी होने का आरोप, कहा- माफी मांगे
कांग्रेस ने सीएम ने किया बेटियों का तिरस्कार
सीएम खट्टर के बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कथित बयान का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ''महिला विरोधी-खट्टर सरकार,करे बेटियों का तिरस्कार! हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी.''कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया, '' खट्टर जी ने कहा है- बलात्कार की अधिकतम घटनायें उनके साथ होती हैं जो बाहर उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है. बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक.''
क्या कहा सीएम खट्टर ने
एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने कहा ''सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की यह जो घटनाएं हैं, 80-90 प्रतिशत जानकारों के बीच में ही होती हैं. काफी समय तक दोनों इकट्ठे घूमते हैं और एक दिन अनबन हो गई. उस दिन उठ करके एफआईआर करवा देते हैं- 'इसने मुझे रेप किया.''