हैदराबाद एनकाउंटर के बाद CJI अरविंद बोबडे का बड़ा बयान- बदले की भावना से किया गया न्याय, इंसाफ नहीं
सीजेआई एसए बोबडे (Photo Credit- IANS)

हैदराबाद एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (CJI Sharad Arvind Bobde) ने बड़ा बयान देते हुए कहा, न्याय को कभी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए. अगर न्याय बदले का रूप ले ले तो वो न्याय नहीं है. सीजेआई ने कहा, न्याय अगर बदले की भावना से किया जाए तो वह अपना मूल चरित्र खो देता है. न्याय कभी भी आनन-फानन में किया नहीं जाना चाहिए. सीजेआई ने कहा, ''हाल की घटनाओं ने एक पुरानी बहस को नई मजबूती से दोबारा छेड़ दिया है. इस बात पर कोई शक नहीं है कि क्रिमिनिल जस्टिस सिस्टम को अपनी स्थिति के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए, इस बात पर विचार करना चाहिए कि किसी मामले को निपटना में कितना टाइम लग रहा है.

सीजेआई ने कहा, मुझे नहीं लगता कि न्याय कभी भी त्वरित हो सकता है या होना चाहिए. न्याय को कभी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए. अगर न्याय बदले का रूप ले ले तो वो न्याय नहीं है.'' सीजेआई ने जोधपुर में एक कार्यक्रम में यह कहा.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर: सुप्रीम कोर्ट में पुलिस के खिलाफ याचिका दायर, गाइडलाइन नहीं मानने का आरोप.

न्याय बदले की भावना से नहीं लिया जाना चाहिए-

बता दें कि सीजेआई ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद यह टिप्पणी की है. हैदराबाद में शुक्रवार तड़के एक एनकाउंटर में पुलिस ने रेप के महिला डॉक्टर गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को ढेर कर दिया था. पुलिस ने बताया कि जब वह आरोपियों को लेकर घटनास्‍थल पर सीन को रीक्रिएट करने पहुंची थी, उसी समय इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की, पुलिस पर भी हमला किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया.