नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अगले चीफ जस्टिस कौन होंगे इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि सीजेआई रंजन गोगोई (Chief Justice of India Ranjan Gogoi) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) को एक पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के लिए शरद अरविंद बोबडे (Sharad Arvind Bobde) के नाम की पैरवी की है. ऐसे में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे 18 नवंबर 2019 को शपथ लेंगे. इसके साथ ही वे देश के 47 वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. बताना चाहते है कि सीजेआई रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) 17 नवंबर को सीजेआई पद से रिटायर हो रहे हैं. मौजूदा समय में वे अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई से जुड़े है.
जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Justice Sharad Arvind Bobde) का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक होगा. बोबडे का जन्म 23 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. साथ ही वे मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट के जज हैं और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर भी हैं. इसके साथ ही बोबडे का सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 8 साल का कार्यकाल रहा है. यह भी पढ़े-रंजन गोगोई आज लेंगे सुप्रीम कोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस पद की शपथ, जानिए कौन है गोगोई
रंजन गोगोई ने पत्र लिखकर कहा-एस ए बोबडे बनाए जाएं अगले सीजेआई
Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi(file pic) recommended by writing a letter of appointment for second senior most judge Justice S A Bobde as the next Chief Justice of India. As per tradition, the sitting CJI has to write and recommend his immediate successor pic.twitter.com/5aTZYIdl0Z
— ANI (@ANI) October 18, 2019
गौर हो अगले सीजेआई (CJI) की नियुक्ति के लिए यह परंपरा है कि मौजूदा सीजेआई उनके नाम की सिफारिश करें. इसी कड़ी में पिछले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा (Deepak Mishra) ने कानून एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) के नाम की पैरवी की थी.
बता दें कि रंजन गोगोई ने बतौर चीफ जस्टिस 3 अक्टूबर 2018 को शपथ ली थी. इसके साथ ही वे पूर्वोत्तर से इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले चीफ जस्टिस हैं.