नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. देश के हर राज्य से विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच एक बार फिर जामिया मिलिया इस्लामिया और अन्य संस्थानों से आए छात्रों व चित्रकारों ने विश्वविद्यालय परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर पेंटिंगें बनाकर अपना विरोध जताया है. रिपोर्ट के अनुसार जामिया में कुछ छात्रों द्वारा 'कॉल फार आर्टिस्ट' नाम से एक अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत विरोध स्थल पर कलाकारों से आने का आन किया गया. बताना चाहते है कि कलाकार जब समर्थन देने आए तो प्रदर्शनकारियों ने कलाकारों से पेंटिंग के माध्यम से विरोध का रेखांकन करने की गुजारिश की.
ज्ञात हो कि सीएए के विरोध में छात्रों ने सड़क पर पेंटिंग के जरिए मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की एक शेर लिखकर अपना विरोध जताया. शेर कुछ इस तरह है, "ऐ रहबर-ए-मुल्क-ओ-कौम बता ये किसका लहू है कौन मरा?" जामिया विश्वविद्यालय के बाहर लगातार कलाकारों, पेंटरों का जमावड़ा लगा रहा. इन कलाकारों ने सड़क पर रंगोलियां बनाकर, चित्र और पोस्टर बनाकर अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन कानून: देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में बांग्लादेशी भी बरसा रहे थे पत्थर, जामिया नगर से हुई थी हिंसा की शुरुआत
CAA Protest: जामिया के छात्रों, कई कलाकारों ने सड़कों पर बनाई तस्वीरें-
jamia had a street art protest today by their students from faculty of fine arts. sharing some pictures sent by the students here pic.twitter.com/tz96bq4fEX
— Surekha (@surekhapillai) January 2, 2020
गौर हो कि नागरिकता कानून 2019 के विरोध का जामिया में गुरुवार 21वां दिन था. प्रत्येक दिन छात्र-छात्राएं यहां ध्यान आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीकों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. शुरुआती दिनों के भाषण और नारों की बजाय अब कलात्मकता और संस्कृति का इस्तेमाल इस विरोध प्रदर्शन में किया जा रहा है. यह भी पढ़े-CAA विरोध: जामिया छात्रों के बीच पहुंचे दिल्ली के कई इमाम
वहीं छात्रों ने गांधीगीरी का रास्ता अपनाते हुए भूख हड़ताल की है, जिसमें रोजाना 5 से 7 छात्र गांधीवादी विचारों के साथ सत्याग्रह पर बैठ रहे हैं. भूख हड़ताल पर जामिया के छात्रों के अलावा यहां के कई पूर्व छात्र भी शामिल हो रहे हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)