नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने के लिए दिल्ली की कई बड़ी मस्जिदों के इमाम गुरुवार शाम जामिया मिलिया इस्लामिया पहुंचे. यहां विश्वविद्यालय के बाहर चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने आए सभी इमामों ने इस कानून को देश की मर्यादा के खिलाफ बताया और प्रदर्शनकारी छात्रों को पूरा समर्थन देने की बात कही है. यह पहला मौका है, जब बड़ी धार्मिक हस्तियां दिल्ली नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को अपना समर्थन देने सार्वजनिक तौर पर एक साथ सामने आई हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले, दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा था कि सीएए व एनआरसी अलग-अलग कानून हैं. सीएए का भारतीय मुसलमानों से कुछ लेना-देना नहीं है. गुरुवार को जामिया पहुंचने वालों में जामा मस्जिद के शाही इमाम शामिल नहीं थे.
यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन कानून: उत्तर प्रदेश में 300 को लोगों को मिला कारण बताओ नोटिस, जवाब नहीं देनेवालों को करनी होगी भरपाईcial-icon-sm whatsapp-sm" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://api.whatsapp.com//send?text=CAA+%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A7%3A+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%9B%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9A+%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A5%87+%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%88+%E0%A4%87%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AE https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcaa-protest-many-imams-of-delhi-reached-among-jamia-students-405519.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">