मुंबई: आज आपके खुद के घर का सपना साकार हो सकता है. दरअसल सिडको (City and Industrial Development Corporation) बस कुछ ही समय में किफायती आवास देने के लिए लॉटरी (CIDCO Lottery Results 2019) निकालने वाली है. बताया जा रहा है कि लॉटरी के तहत नवी मुंबई में बन रहे 9 हजार 249 घरो का आवंटन किया जाएगा. सभी आवेदक cidco.maharashtra.gov.in पर नतीजे देख सकते है.
महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) ने आने वाले समय में दो लाख घर तैयार करने का वादा किया है. जो कि विशेष तौर पर मध्यम वर्ग व कम आय वाले खरीदारों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. इसके पहले चरण में कुल 9 हजार 249 घर सहित बनकर तैयार है और इस के लिए ही सुबह 10 बजे से लॉटरी निकलने वाली है. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PMAY के तहत शहरों में बनाए जाएंगे 4.78 लाख घर
CIDCO Lottery के नतीजे ऑनलाइन सुबह 11 बजे से स्कीम/राउंड के हिसाब से जारी किए जाएंगे. देखने के लिए यहां क्लिक करें. पूरी प्रक्रिया Live देखने के लिए यहां क्लिक करें
मिली जानकारी के मुताबिक सिडको द्वारा बनाए जा रहे घर को पाने के लिए कुल 83 हजार लोगों ने आवेदन किया है. जिसमें से अकेले ऑनलाइन आवेदन करने के आखिरी दिन ही करीब 10 हजार लोगों ने घर के लिए आवेदन किया. पिछले साल भी सिडको के 14 हजार घरों के लिए एक लाख 81 हजार लोगों ने आवेदन किया था.