VIDEO: नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे दंपत्ति के बच्चे की तबियत हुई अचानक खराब, नॉन स्टॉप ट्रेन को अधिकारीयों ने टूंडला स्टेशन पर रोका, बच्चे का किया गया इलाज
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे एक बच्चे की तबियत ट्रेन में अचानक खराब हो गई. बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके कारण माता पिता के कहने पर ट्रेन के अधिकारियों ने नॉन स्टॉप ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोका और बच्चे का इलाज करवाया. स्टेशन पर ट्रेन को रोककर डॉक्टर को बुलाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया.

इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ये घटना नई दिल्ली  से पूरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया.ये भी पढ़े:Video: मानसिक रूप से बीमार शख्स सीधे एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर चढ़ा, रेलवे पुलिस ने उतारा नीचे, नाशिक के नांदगांव रेलवे स्टेशन की घटना

ट्रेन में बच्चे की तबियत हुई खराब 

बच्चे को ट्रेन में होने लगी सांस लेने में दिक्कत और आ रही थी तेज खांसी

बी 4 में यात्रा कर रहे बच्चे के पिता ने बताया वे नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे थे. बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और लगातार उसे खांसी हो रही थी. इसके बाद टूंडला रेलवे स्टेशन पर इसको रोका गया और डॉक्टर ने बच्चे का इलाज किया.

ट्रेन में मौजूद अधिकारियों ने दिखाई तत्परता

परिजनों ने जैसे ही अपने बच्चे की तबियत ज्यादा खराब होते हुए देखी तो उन्होंने इसकी जानकारी कोच अटेंडेंट और टीटी को दी. इसके बाद इस ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोका गया और बच्चे को इलाज मुहैय्या करवाया गया. बच्चे को दवाईयां भी दी गई. इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों की भी लोगों ने जमकर तारीफें की.