
Kannauj Shocker: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जहां सड़क हादसे के बाद लोग घायलों की मदद करने के बजाय चिकन लूटने में लग गए. यह मामला लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में मुर्गियां लदी थीं, और जैसे ही गाड़ी पलटी, सड़क पर इधर-उधर मुर्गे बिखर गए. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन घायलों की मदद करने की बजाय लोग मुर्गियां लूटने में जुट गए. जिसका जितना बस चला, उसने उतने मुर्गे उठाए और लेकर भाग गया.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग मुर्गियां पकड़कर भागते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढें: UP: कन्नौज स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरा, 23 लोगों को निकाला गया; 3 की हालत नाजुक
कन्नौज में पिकअप पलटने से बिखरी मुर्गियां
#WATCH कन्नौज में एक्सप्रेसवे पर मुर्गे से भरी पिकअप पलटने के बाद मची लूट। लोग दो-तीन मुर्गे लेकर भागे। वीडियो वायरल। सकरावा थाना क्षेत्र की है घटना।#Kannauj #KannaujChickenLoot #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/B7xNtHfSar
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) February 15, 2025
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह पिकअप वाहन अमेठी से फिरोजाबाद की ओर जा रहा था, जिसमें सैकड़ों मुर्गे लोड थे. जब गाड़ी कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी ड्राइवर को झपकी लग गई और गाड़ी पलट गई.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा (यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की टीम मौके पर पहुंची. लूटपाट में लगे लोगों को वहां से हटाया गया और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. बचे हुए मुर्गों को दूसरी गाड़ी में लादकर गंतव्य तक पहुंचाया गया.